Ranchi:आठ लाख रुपये की चायपत्ती चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार,अन्य फरार


राँची।जिले के नामकुम थाना पुलिस ने पूर्व में हुई आठ लाख रुपये मूल्य के चायपत्ती चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि नामकुम के पलाण्डू से ट्रक में आठ लाख का चायपत्ती लेकर चालक हजारीबाग के लिए निकला था परंतु नहीं पहुंचा। मामले में 28 सितंबर 2021 को ट्रक मालिक गाड़ीखाना चौक निवासी अनिकेत कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जितेंद्र प्रसाद साव, पिता चोवाचंद साव, पथलगडा चतरा निवासी,अरुण कुमार साव उर्फ अविनाश कुमार साव, पिता घनश्याम साल,बुण्डू केरेडारी,कारीनाथ कुमार महतो, पिता घन्नु महतो , कल्याणपुर पिपरवार चतरा निवासी को गिरफ्तार किया है।उनके पास से 70 किलो चायपत्ती भी जब्त किया है।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

error: Content is protected !!