राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा हाईटेक वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित कई अपराधी…..आधा दर्जन से ज्यादा स्कॉर्पियो बरामद….

झारखण्ड न्यूज exclusive

राँची।राजधानी राँची की पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना शब्बू खान सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के स्कॉर्पियो बरामद किया है।अभी भी छापेमारी जारी है।आरोपियों में बिहार के एक शातिर वाहन चोर गिरोह के सरगना शब्बू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि अभी इस मामले में पुलिस की ओर पुष्टि नहीं हुई है।सूचना है कि पुलिस की छापेमारी जारी है। इस मामले को लेकर गुरुवार या शुक्रवार को राँची पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।

बता दें बीते गुरुवार को चुटिया से एक स्कॉर्पियो की चोरी होने की प्राथमिक चुटिया थाने में दर्ज करायी गयी थी।सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिहार के पटना इलाके के वाहन चोर सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई।इसी क्रम में पहले पुंदाग इलाके से कुछ स्कॉर्पियो बरामद किया।उसी आधार पर चुटिया से चोरी स्कॉर्पियो धनबाद से बरामद किया गया साथ ही एक अन्य चोरी का स्कॉर्पियो बरामद किया।उसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर आधा दर्जन से ज्यादा वाहन को बरामद किया है।बता दें बीते कई महीने से राँची के अलग अलग इलाको से कई स्कॉर्पियो की चोरी हुई थी।जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो की चोरी इसी गिरोह ने किया है।गिरोह ने जगरनाथपुर, चुटिया,पुंदाग,पंडरा सहित अन्य इलाके से स्कॉर्पियो चोरी किया है।पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर छापेमारी कर रही है।

सूत्रों के अनुसार ,पुलिस को जानकारी मिली है कि गिरोह के सरगना बहुत ही शातिर अपराधी है।सरगना करोड़पति है।करोड़ो रुपये चोरी के वाहन को बेचकर बनाया है।इस हाइटेक गिरोह में एक से बढ़कर एक वाहन चोरी करने वाले युवकों को रखा है।जो सिर्फ पाँच मिनट में बिना चाभी के वाहन को स्टार्ट कर लेकर फरार हो जाता है।यह गिरोह में चोरी के वाहन को खपाने के लिए बड़ा गिरोह तैयार कर रखा है।बताया जाता है कि गिरोह का झारखण्ड,बिहार,उत्तरप्रदेश ,छतीसगढ़ के अलावे नेपाल तक कनेक्शन है।इधर राँची पुलिस के साथ साथ बिहार पुलिस औए यूपी पुलिस भी राँची पहुँचकर सरगना से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों के अनुसार इस हाइटेक वाहन चोर गिरोह के करोड़पति सरगना ने गिरोह में कई स्तर के लड़कों को काम पर रखा है।गाड़ी चुराने वाले अलग टीम,गाड़ी को ले जाने के लिए उसके साथ स्कॉट टीम,फिर गाड़ी का हुलिया बदलने के अलग टीम और फर्जी कागजात बनाकर गाड़ी बेचने का अलग टीम रखा है।