Ranchi:खड़ी ट्रक को पार्सल ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर,चालक की मौत

 

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के (राँची-टाटा मार्ग पर)    रोलाडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे में एक खड़ी ट्रक को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि उसका खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है।उसे इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।बताया जाता है कि पार्सल ट्रक ने कोयला से लदी ट्रक को पीछे से टक्कर मारा था। वहीं, दुर्घटना के कारण कुछ देर तक राँची-टाटा मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

जानकारी के मुताबिक तमाड़ के रोलाडीह में हाईवे में बीच सड़क पर ब्रेकडाउन के कारण कोयला लदी एक ट्रक दो दिनो से खड़ी थी। इसी दौरान राँची से टाटा की और जा रही एक पार्सल ट्रक, जो काफी तेज रफ्तार में थी, ने पीछे से कोयला लदी ट्रक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी की पार्सल ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद पार्सल ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खलासी को गंभीर चोट आई है। रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर के बाद चालक का शरीर सीट और स्टेयरिंग के बीच फंस गया।काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर शव को निकाला गया। तमाड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया है। शव की पहचान तारीफ माजिद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वो हरियाणा के मेवात का रहने वाला था।

error: Content is protected !!