Ranchi:पैदल जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर,बाइक सवार एक युवक की मौत,दो घायल।

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के पतराटोली में सोमवार की रात तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहें युवक को टक्कर मार दी जिसमें बाईक सवार नीरज मिंज ( उम्र 18, बरगावां नामकुम) की मौत हो गई।जबकि राहुल कुमार (बरगावां निवासी) एवं राजू सिंह ( उम्र 30, पिता जद्दू सिंह, पतराटोली ) घायल हो गए।घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां राहुल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार पेशे से ट्रक चालक राजू घर से खाना खाकर ट्रक पर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था।इसी दौरान बाइक से आ रहे नीरज ने टक्कर मार दी।टक्कर में नीरज एवं राहुल सड़क पर फेंका गए जिससे दोनों के सिर वह अन्य जगहों पर चोट आई।सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को इलाज के लिए रिम्स लें गई जहां डाक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।आज पुलिस शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।बताया गया की बाइक सवार दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।

error: Content is protected !!