Ranchi:विधायक अंबा प्रसाद की बहन अनुप्रिया साव से साइबर अपराधियों ने 73 हजार ठगे,धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज

राँची।झारखण्ड के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की बहन अनुप्रिया साव से साइबर अपराधियों ने 73 हजार रुपए की ठगी कर ली है। इस संबंध में अनुप्रिया साव ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अनुप्रिया ने पुलिस को बताया है कि वह मजदूरों की सप्लाई का काम करती है। इसी क्रम में उन्हें एक व्यव्ति ने फोन पर किया। उसने कहा कि उसके पास 50 मजदूर बेरोजगार हैं। उन्हें काम की तलाश है। यह कह फोन करने वाले ने अनुप्रिया को झांसे में ले लिया। उसने अनुप्रिया से पहले बस का किराया मांगा। राशि देने के बाद फिर से ट्रेन से लाने के लिए पैसे की डिमांड की। अनुप्रिया ने ठग को ऑनलाइन राशि ट्रांसफर कर दी। इसी बीच ठग ने उन्हें फिर से फोन किया और कहा पुलिस ने मजदूरों को पकड़ लिया। पुलिसवालों को देने के लिए पैसे की जरूरत है। तब अनुप्रिया ने उसे फिर से पैसे दिए। इसके बाद ठग ने फिर से उन्हें झांसा में ले पैसे की मांग की। तब अनुप्रिया समझ गई कि वह वह ठगी का शिकार हो गई है। इसके बाद अनुप्रिया ने धुर्वा थाने मामला दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!