Ranchi:आपस में कई युवक मारपीट कर रहा था,बीच बचाव करने पहुँचे धीरज नामक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया

राँची।शहर के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के नीचे हटिया श्रीराम मंदिर के समीप रहने वाले युवक धीरज राम को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंची धीरज की माँ और बहन को भी पीटा। भागने से पूर्व आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल फोन और पर्श भी छीन लिया। इस संबंध में पीड़ित ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज मामले में धीरज राम ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम वह अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी समय वहां पर प्रवीण यादव,पटेल यादव, रीतिक यादव,नीरज गिरि,अमन कुमार और मुन्ना यादव आपस में मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पर सभी ने उस पर लाठी और रॉड से वार किया। वहीं बेल्ट से भी पिटाई की, जिससे उसका सिर फट गया और शरीर के विभिन्न अंगों में चोट आई है। आरोपियों ने बीच-बचाव करने पर धीरज की माँ और बहन को भी पीटा। इसके बाद सभी वहां से भाग निकले। मारपीट के आरोपी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया टीओपी के समीप के रहने वाले हैं। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!