JHARKHAND:राँची के खलारी में अंधविश्‍वास में युवक की टांगी से मारकर हत्या…

राँची।झारखण्ड के खलारी में अंधविश्‍वास में युवक की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई।यह घटना खलारी थाना क्षेत्र के चुरी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मचवा टांड गांव में हुई।मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय युवक बैजनाथ मुंडा के रूप में हुई है।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टांगी से मारकर की गई हत्या:-

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बैजनाथ गांव का ही रहने वाला हत्यारा 55 वर्षीय रामा मुंडा के घर में उसके साथ एक ही खाट पर सोया था।इसी दौरान रामा मुंडा टांगी से मारकर बैजनाथ मुंडा की हत्या कर दी।हत्या के बाद भी हत्यारा भागा नहीं।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा:

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है की हत्या के आरोपी रामा मुंडा अंधविश्वासी था।शुक्रवार को ही वह एक ओझा से मिलकर आया था,इसके बाद उसने रात में पूरी योजना के साथ मृतक के साथ साेया और रात में ही उसकी हत्‍या कर दी।

error: Content is protected !!