Ranchi:जैप-2 के जवान की ट्रेन से कटकर मौत,मृतक जवान डीआईजी का बॉडीगार्ड बताया जा रहा है

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के मुंडागढ़ा में ट्रेन से कटकर जैप-2 के जवान नरेश कुमार गोराई,पिता सहदेव गोराई की मौत हो गई है।गुरुवार को नामकुम थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव परजिनों को सौंप दिया है।इधर घटना के बाद नामकुम थाना पहुंचे मृतक के भाई मनोज कुमार गोराई ने बताया कि मूल रूप से बोकारो के रहने वाले हैं,परंतु परिवार के साथ राँची में रहते हैं।भाई जैप टू में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं एवं डीआईजी के बॉडीगार्ड थे। गुरुवार की सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकलें थे तभी दुर्घटना हुई।

error: Content is protected !!