Ranchi:हिंदपिड़ी थाना क्षेत्र से 9 एमएम पिस्टल और गोली के साथ एक गिरफ्तार,पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

राँची।राजधानी राँची के हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने कारोबारी अब्दुल रशीद को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने जमीन कारोबारी के घर छापेमारी। पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में एक नाइन एमएम पिस्टल और कई गोलियां बरामद की गई है। हथियार बरामद होने के बाद पुलिस की टीम ने अब्दुल रशीद को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध हथियार को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।राँची के सिटी एसपी सौरभ ने हथियार बरामद होने की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अब्दुल रशीद के घर से अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है ,इसी सूचना पर हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञानरंजन ने अब्दुल रशीद के घर पर छापेमारी की , तलाशी के दौरान अब्दुल रशीद के घर से एक्वेरियम के पीछे छुपा कर रखा गया अवैध पिस्टल बरामद किया गया। वही अब्दुल रशीद से हुई पूछताछ के बाद घर से गोलियां मिली है।

error: Content is protected !!