Ranchi:आईपीएस अधिकारी का स्कॉर्पियो औऱ स्कूल वैन में टक्कर,वैन चालक की मौत…कई मासूमों को आई चोटें…

 

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा थाना क्षेत्र में एक आईपीएस अधिकारी की गाड़ी और एक स्कूल वैन आपस में टकरा गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हालांकि,हादसे में मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए।लेकिन वैन चालक घायल हो गए।जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार के पास एक आईपीएस अधिकारी की स्कॉर्पियो गाड़ी और एक स्कूल वैन आपस में टकरा गई। गाड़ियों की टक्कर की वजह से वैन में बैठे कुछ बच्चों को चोटें आई हैं। वैन का ड्राइवर भी घायल हो गया।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।वहीं शाम में इलाज के दौरान वैन चालक इमरान की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में स्कूल वैन ड्राइवर की गलती पाई गई है। जांच में पता चला है कि स्कूल वैन ने एक कार को टक्कर मारी थी। जिसके बाद वैन ड्राइवर की कार ड्राइवर से कहासुनी हो गई, मामला हाथ से निकलता देख वैन ड्राइवर तेज रफ्तार से मौके से भाग गया, उसी समय दूसरी तरफ से आईपीएस की गाड़ी आ रही थी। अचानक सामने से पुलिस की गाड़ी आ जाने के कारण वैन चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे जाकर आईपीएस की गाड़ी से टकरा गया। बताया कि सभी बच्चे, शिक्षक सुरक्षित थे।लेकिन चालक को गंभीर चोटें लगने से उन्हें अस्पताल भेजा गया।जहां इलाज के दौरान डोरंडा के रहने वाले ड्राइवर इमरान ने शाम दम तोड़ दिया।

राजधानी राँची के लगभग सभी स्कूलों में बच्चों को छोटी वैन के जरिए स्कूल लाया-ले जाया जाता है। लेकिन वैन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं।नतीजतन आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

error: Content is protected !!