Ranchi:होटल संचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव..

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में राँची-टाटा मार्ग पर सिद्धार्थ होटल के संचालक 32 वर्षीय षष्टी दास ने फांसी लगाकर जान दे दी। षष्ठी दास पुंडिदिरी गांव का निवासी था और होटल में ही रहता था। वह मंगलवार की सुबह पांच बजे अपने ही मफलर से फंदा बनाकर झूल गया। जानकारी मिलने परिजन होटल पहुंचे तबतक षष्टी ने दम तोड़ दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इस संबंध में तमाड़ थाने में यूडी केस दर्ज किया गया।

इधर नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडागढ़ा के समीप  ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है।आशंका जताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या कर लिया है।मृतक की पहचान नहीं हुई है।घटना देर शाम सात से साढ़े सात के बीच का बताया जा रहा है।मौके पर पहुँची नामकुम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया है।