Ranchi:उच्चकों ने शातिराना अंदाज में एलआईसी एजेंट की कार से 3.33 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार…

राँची।राजधानी राँची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के साहू चौक के पास शुक्रवार को दिन के दो बजे सड़क के किनारे खड़ी कार में रखे रुपयों से भरे बैग लेकर तीन उचक्के बाइक से भाग निकले। बैग में 3.33 लाख रुपए थे, जिसे जमा करने नगड़ी के नारो के रहने वाले एलआईसी एजेंट बिंध्याचल महतो अपनी कार से मेन रोड कार्यालय जा रहे थे। साहू चौक से थोड़ा पहले उनकी कार का एक पहिया पंक्चर हो गया। उन्होंने कार को एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया। इसके बाद वे और टायर पंक्चर बनाने वाले मिस्त्री डिक्की खोलकर जैक और स्टेपनी बाहर निकालने लगे। इसी बीच बाइक से तीन उचक्के पहुंचे। एक ने चुपके से कार की अगली सीट का दरवाजा खोला और वहां रखे बैग लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग ओपी प्रभारी कृष्णा कुमार तिवारी पहुंचे।उन्होंने उचक्कों के भागने की दिशा में पीछा भी किया, लेकिन वे नहीं मिले।

पुलिस ने घटनास्थल के समीप के प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा। इसमें बाइक से आए तीन उचक्के द्वारा कार में रखे रुपयों से भरे बैग अपने कब्जे में कर भागते दिखे। थाना प्रभारी ने बताया कि कार के दरवाजे रिमोट के बजाय चॉबी लॉक वाले हैं। इस कारण उचक्के दरवाजा खोल लिए। अंदेशा है कि उचक्के कार का पहले से पीछा कर रहे थे। इस संबंध में एलआईसी एजेंट की लिखित शिकायत पर पुंदाग ओपी में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, हुलिया के आधार पर उचक्कों की तलाश की जा रही है।

….

….

error: Content is protected !!