Ranchi:तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत..

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्कूल(सैनिक स्कूल) के समीप राँची टाटा रोड में तेज रफ्तार कार के टक्कर से बाइक सवार अमित अग्रवाल ( उम्र 27, पिता नरेश प्रसाद अग्रवाल )की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मिली जानकारी के अनुसार नरेश प्रसाद अग्रवाल आरसीएच नामकुम परिसर स्थित स्वास्थय विभाग में चालक के पद पर कार्यरत हैं।वहीं अमित अनुबंध पर टीबी विभाग में काम करता था।अमित परिवार के साथ आरसीएच परिसर में रहता था। नरेश प्रसाद सिदरौल पंचायत भवन के समीप ज़मीन खरीद कर घर बना रहे हैं।नवंबर में उन्हें घर का गृहप्रवेश करना था।आज रविवार को अमित सिदरौल स्थित नए घर से आरसीएच परिसर घर लौट रहा था।लौटने के क्रम में स्कूल के समीप अमित की पैंशन प्रो बाइक (जेएच01बीएम 5399 ) को तेज रफ्तार मारुति बेलेनो कार ( जेएच 01 बीजेड 4598 ) ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। टक्कर में अमित के सर फट गया एवं मौके पर ही अमित की मौत हो गई।सूचना मिलते ही नामकुम थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर,दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले आई।पुलिस आगे की करवाई में जुटी है।वहीं शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा इसके बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा।

डोरंडा में बच्ची की मौत

मुहल्ले में साइकिल चला रही 12 वर्षीय बच्ची की ट्रेक्टर से धक्का लगने से मौत।बताया जा रहा नेपाल हाउस के पीछे बच्ची सड़क पर साइकिल चला रही थी उसी वक्त ट्रेक्टर की चपेट में आई गई जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गई।अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते मे मौत हो गई।

error: Content is protected !!