Ranchi: G-20 शिखर सम्मेलन सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया जा रहा ट्रेनिंग..
राँची।मार्च के पहले सप्ताह में राँची में जी-20 शिखर सम्मेलन की दो बैठकें होनी है। इसे लेकर झारखण्ड पुलिस तैयारी में जुट गई है। इस बैठक के दौरान दूसरे देश से आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसे लेकर गुरुवार को डोरंडा स्थित जैप 1 के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में पुलिस कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षण दिन के 10:00 बजे से शुरू होकर शाम के 5:00 बजे तक चलेगी।इस दौरान एडीजी अभियान संजय लाटकर, डीआईजी अनीश गुप्ता, एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित है।
दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने लिया तैयारियों का जायजा:
पिछले सप्ताह दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने झारखण्ड मंत्रालय में झारखण्ड के वरिष्ठ आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक कर जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियाें की जानकारी ली।यहां पर्यटन स्थल की सुरक्षा से लेकर जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के ठहरने तक के पुख्ता इंतजाम होंगे। पिछले कई दिनों से राँची व आसपास के पर्यटन स्थल जैसे प्रमुख लेक, जलप्रपात, पार्क आदि का अधिकारी जायजा ले चुके हैं।केंद्रीय टीम के सदस्यों ने भी राँची व आसपास के पर्यटन स्थलों का जायजा लिया है और अधिकारियों के साथ सुरक्षा व ठहरने के मसले पर बैठक की है।