Ranchi:दो चेन स्नेचर सहित चार गिरफ्तार,चोरी का जेवर खरीदने वाला दुकानदार भी धराया…..

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने महिला से सोने की चेन छिनतई करने के मामले में चार आरोपी हिंदपीढ़ी निवासी मो ओवैस,अजमल अंसारी, मो नसीम और जेवर दुकान के संचालक मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर छिनतई किया हुआ चेन एमके ज्वेलर्स दुकान से,एक स्कूटी और 13 हजार 500 रुपये और घटना के वक्त पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है।एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को बताया कि गत आठ जून को दीपाटोली के बांधगाड़ी निवासी वीणा देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि जेल मोड़ के समीप स्कूटी सवार दो अपराधियों ने उनका सोने की चेन छीन लिया था।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद सोने की चेन को खपाने के लिए मो अजमल के पिता मो नसीम को पहले गिरफ्तार किया।उमो नसीम ने जेवर दुकानदार मनोज कुमार को चेन बेचा और उससे मिले पैसे अपने पास रख लिये।उसी पैसे को भी पुलिस ने बरामद किया।

error: Content is protected !!