Ranchi:बिहार के पाँच शराब तस्कर राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा,1088 बोतल नकली शराब बरामद,पिकअप वैन,कार जब्त

राँची।नकली शराब बिहार ले जाकर खपाने से पहले पाँच शराब तस्कर राँची पुलिस के हत्थे चढ़ गया।बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सोमवार को जानकारी मिली थी कि भारी मात्रा में नकली शराब राँची से बिहार ले जाया जा रहा है और उसे बिहार में बेचने की तैयारी है। इस सूचना के आधार पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित किया। मामले की जांच करते हुए राँची पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया। इस मामले में कुल 5 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विक्रांत कुमार, सुजीत कुमार, सोनू पटेल, जगजीत कुमार और भिखारी राय है। सभी गिरफ्तार व्यक्ति बिहार के रहने वाले हैं। पूछताछ के क्रम में सभी आरोपी ने बताया कि रणधीर कुमार राय जो राँची में रहते हैं और नकली शराब का कारोबार करते है। रणधीर कुमार राय सभी लोगों को बिहार से बुलाया था और नकली शराब मुहैया कराया। पुलिस ने कुल नकली शराब के 1088 बोतल बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने एक पिकअप वैन, एक कार और 4 मोबाइल बरामद किया है।बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान रणधीर कुमार राय का नाम सामने आया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।शराब तस्कर को कांके थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई है।

error: Content is protected !!