Ranchi:पहले दोस्ती किया फिर शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से यौन शोषण,मामला दर्ज

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है।इस सम्बंध में थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाकर अपने गांव के एक युवक मामला दर्ज करायी है।नाबालिग लड़की ने इस सम्बंध में नगड़ी थाना में मामला दर्ज करायी है।थाना में दिए आवेदन में बतायी है कि दो वर्ष पहले वह सांतवी क्लास में थी तभी गांव के दीपेश कुमार ने पहले दोस्ती किया।उसके बाद दोस्ती करने के बाद मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा।जब मैं मना करती थी तो कहता था तुमसे ही शादी करेंगे।उसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा।जब अब शादी के लिए बोली तो शादी करने से मना कर दिया है।इधर पुलिस ने लड़की के दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है।आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

error: Content is protected !!