Ranchi:मासूम बेटे की हत्या में पिता दोषी,सजा पर सुनवाई 31 जनवरी…

 

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में साढ़े तीन माह के बेटे को पटक कर मार डालने वाले पिता रोपना उरांव को अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया। उसकी सजा के बिंदु पर सुनवाई 31 जनवरी को होगी। फैसला अपर न्यायायुक्त प्रकाश झा की अदालत ने सुनाया है। उसने चार मार्च 2021 को वारदात की थी। पांच मार्च को नगड़ी थाना में बच्चे की मां ने उस पर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने सात मार्च 2021 को रोपणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!