Ranchi:जमीन कारोबारी की हत्या के 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली….अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग हुए शामिल

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर रिंगरोड के कवाली ब्रिज के समीप हुए जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की हत्या मामले में पुलिस अबतक खाली हाथ है।हालांकि पुलिस का दावा है जल्द मामले का खुलासा होगा।गठित एसआईटी में शामिल डीएसपी मुख्यालय वन,थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दिन-रात मामले का उद्भेदन करने में लगे हैं। लेकिन कोई कामयाबी अबतक नहीं मिला है।पुलिस विभिन्न बिंदुओं के साथ पुरानी रंजिश को आधार मानते हुए जांच कर रही है। पुलिस तकनीकी शाखा और मानवीय सहायता की मदद से भी अपराधियों तक पहुंचने में जुटी है।

तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

मामले में मृतक के बेटे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में लगीं हैं।पुलिस ने शक के आधार पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ की।वहीं पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में रखा है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शक के आधार पर राजाउलातु के किशुन राय, अजय तिर्की, चुटिया के राजीव सिंह एंव नामकुम के अंबुज सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि किशुन राय द्वारा वर्ष 2008 और 2016 में मधुराय पर गोली चलायी गयी थी।जबकि अजय तिर्की और राजीव सिंह के पास मधु राय का जमीन का पैसा बकाया है।मामले में पुलिस ने किशुन राय को रविवार को ही हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है। जबकि अभी तक अन्य आरोपी पुलिस की पकड से बाहर बताए जा रहे है।मामले में थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि पुलिस को हत्या के मामले में कुछ सुराग मिले है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

बाइक सवार युवकों की तलाश

घटना के बाद पुलिस ने मधु राय के घर से लेकर घटनास्थल के आसपास तक लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटैज खंगाला गया है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें स्कूटी से मधु राय के निकलने के बाद उनके पीछे से एक बाइक सवार दो युवक जाते दिखे है। पुलिस उन्हें संदिग्ध मानते हुए उनकी तलाश में जुटी है।

डाबर टोली सपही नदी में हुआ अंतिम संस्कार,पहुंचे सैकड़ों लोग

इधर रविवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद रात साढ़े नौ बजे मधु राय का शव उनके उनिडीह राजाउलातू स्थित घर लाया गया।सोमवार की सुबह 11 बजे घर से डाबर टोली सपही नदी के लिए अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। छोटे बेटे लाल विश्वजीत राय ने मुखाग्नि दी।हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के मधु राय के आकस्मिक निधन से सभी शोक में थे। सभी ने प्रशासन से जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही।

error: Content is protected !!