राँची उपायुक्त का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने का प्रयास,लालपुर थाना में मामला दर्ज,पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।साइबर अपराधियों ने राँची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा का फर्जी फेसबुक अकांउट बनाकर राशि मांगने का मामला सामने आया है। उपायुक्त के निर्देश पर गोपनीय शाखा के अनुसेवक अजय राम वाल्मिकी ने इस संबंध में लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अनुसेवक की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि किसी अनजान व्यक्ति ने डीसी के नाम से फेसबुक का फर्जी अकाउंट बनाया। लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। फेसबुक अकाउंट में संतोष कुमार नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। आवेदन के माध्यम से अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर लालपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!