Ranchi:उपप्रमुख के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत,एक गंभीर

राँची।जिले के अनगड़ा के उपप्रमुख जयपाल हजाम के छोटे बेटे राकेश हजाम (उम्र 20) की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई है। वहीं राकेश के चचेरे भाई कुनूर प्रमाणिक को गंभीर चोट आई है, जिसका स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार राकेश अपने चचेरे भाई को लेकर टाटीसिलवे चौक से चतरा स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान घर से कुछ दूर पहले बारिश की वजह से उसकी बाइक फिसल गई जिससे दोनों सड़क पर गिर गया। राकेश के सर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोग इलाज के लिए मेडिका अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं कुनूर का इलाज चल रहा है।बताया गया कि राकेश ने हेलमेट नहीं पहना था अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती।

error: Content is protected !!