Ranchi:पेट्रोल पंप संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.75 लाख रुपये लूट लिया

राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक से हथियार के बल पर लूट की घटना हुई है।यह मामला चान्हो थाना क्षेत्र स्थित हुटार बाजार के पास गुरुवार की रात हुई है।जहां बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक युधिष्टिर सिंह से 1.75 लाख लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तीन बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में अपराधी आए थे। अपराधियों ने पहले हथियार दिखा कर पेट्रोल पंप संचालक से मारपीट की,फिर बैग में रखे रुपया लूट कर फरार हो गए।

error: Content is protected !!