Ranchi:फर्जी जमीन दिखाकर दो लोगो से 25.50 लाख रुपये की ठगी, पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज…

राँची।राजधानी राँची के पुंदाग में फर्जी जमीन दिखाकर कई लोगो से ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में दो लोगो ने विशाल कुमार सिंह नाम के व्यक्ति के विरुद्ध ठगी की प्राथमिकी पुंदाग ओपी में दर्ज कराई है। पुंदाग इलाके के लाजपत नगर निवासी कामेश्वर आधार पांडेय ने विशाल सिंह के विरुद्ध 19 लाख रुपए की ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि विशाल सिंह ने फर्जी जमीन दिखा उनके साथ फर्जावाड़ा किया। पैसे मांगने पर अब उन्हें वह धमकी दे रहा है। वहीं पुंदाग में ही रहने वाले सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर मुन्ना लाल की पत्नी ने भी विशाल सिंह पर 6.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि उसने पैसे ले लिए लेकिन जमीन नहीं दी। क्योंकि उसके पास कोई जामीन थी ही नहीं। दर्ज प्राथमिकी में बताय गया है कि आशा देवी के पति ने उक्त पैसे पर्सनल लोन लेकर उसे दिया था। अब उनके पति लगातार ब्याज भर रहे है। पैसे मांगने पर वह टाल मटोल कर रहा है।

error: Content is protected !!