Ranchi:नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी,पुलिस ने आरोपी को किया गिऱफ्तार…

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताया जाता है कि डीसी ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम प्रदीप टोप्पो है और वह लोहरदगा के सेनहा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ गोंदा थाना क्षेत्र की रहने वाली सुषमा बाखला ने मार्च 2022 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।आरोपी प्रदीप ने लोहरदगा डीसी ऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर महिला से 15 लाख रुपए की ठगी की थी।नियुक्ति की तिथि समाप्त होने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो वह आरोपी से पैसे वापस करने की मांग की।लेकिन आरोपी पहले टाल मटोल किया, फिर पैसे देने से इनकार कर दिया।इसके बाद सुषमा ने चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया।मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!