Ranchi:ट्यूशन फीस कम करावने के नाम पर ठगे 5.47 लाख,अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज

राँची। ट्यूशन फीस कम कराने के नाम पर 5.47 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में कडरू निवासी गजेंद्र कुमार सिंह ने अरगोड़ा थाने में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि जमशेदपुर निवासी राहुल कुमार सिंह ने उन्हें कहा कि वह उनके बेटे का ट्यूशन फीस बंगलुरू के कॉलेज में कम करा देगा। इसके नाम पर उनसे 5.47 लाख रुपए लिए। कॉलेज का फीस सालाना छह लाख रुपए था। जिसे उसने कहा था कि उसे कम करवा सालाना 2.80 लाख रुपए करवा देगा। लेकिन उसने पैसे लेकर फीस कम नहीं करवाए। बाद में उन्हें पता चला की ना ही उनके बेटे की फीस उसने कम कराई व ना ही उसने फीस जमा किए। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह केस करने जा रहे है। तब राहुल ने कहा कि वह पैसे वापस कर देगा। लेकिन आज तक उसने पैसे वापस नहीं किए। अब उसने उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया है।

error: Content is protected !!