Ranchi:कार और बाइक में टक्कर,बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर सारजोमडीह में तेज रफ्तार मारुति इग्निस कार,जेएच 01 डीजी 3093 ने होंडा होरनेट बाइक,जेएच 01 डीएस 3850 को टक्कर मार दी।जिसमें बाईक सवार युवक को गंभीर चोट आई है।युवक को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार कार ग़लत दिशा से आ रही थी एवं काफी रफ्तार में थी। सारजोमडीह में सामने से आ रही बाईक को टक्कर मार दी।टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।सूचना पर पहुंचे मुखिया महादेव मुंडा ने पुलिस को सूचना दी एवं घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है।

error: Content is protected !!