Ranchi:बोलेरो ने ऑटो में,तो 709 ट्रक ने बस में मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल में हुई दो सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।पहली घटना चटकपुर मोड़ के समीप हुई जहां बस एवं टर्बो ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहनों के चालक एवं दो तीन युवतियों को चोट आई, जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के छुट्टी दे दी गई।बस में सवार युवतियां रिंगरोड स्थित अरविंद टेक्स्टाइल मिल में काम करतीं हैं।वहीं दूसरी घटना जोड़ा मंदिर नमक गोदाम के समीप की है।जहां तेज़ रफ़्तार बोलेरो (जेएच 12के6321)ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दिया। जिसमें ऑटो सवार तीन लोगों को चोट आई।स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां एक महिला की स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं टक्कर मारने के बाद चालक बोलेरो लेकर भागने लगा परंतु कुछ दूर जाकर उसका चक्का टूट गया।जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बोलेरो को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।