Ranchi:भारत को इस्लामिक राष्ट्र दिखाने वाला युवक गिरफ्तार, भाजपा विधायक सीपी सिंह ने की थी शिकायत
राँची।भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर पूरा देश चिंतित है।लेकिन देश के अंदर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो भारत में रहते हुए भी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, खासकर सोशल मीडिया के जरिए कई लोग जहर फैला रहे हैं। झारखण्ड की राजधानी राँची से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिस पर कार्रवाई करते हुए राँची पुलिस ने फरहान मलिक नामक एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
राँची के रहने वाले फरहान मलिक को राष्ट्र विरोधी पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करना भारी पड़ गया। राँची से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सीपी सिंह की शिकायत पर राँची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरहान को गिरफ्तार कर लिया है।फरहान की गिरफ्तारी की सूचना राँची पुलिस के द्वारा एक्स पर शेयर किया गया है। आपको बता दें कि सीपी सिंह ने राँची पुलिस को टैग करते हुए फरहान को लेकर जानकारी उपबल्ध करवाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
सीपी सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर रविवार को लिखा कि राँची निवासी फरहान मलिक द्वारा सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वे बेहद भड़काने वाली एवं राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की संप्रभुता से जुड़ा है।इंस्टाग्राम पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा, भारतीय सेना का अपमान, और सबसे गंभीर उसने वह झंडा साझा किया है, जो ISIS, तालिबान, अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है। यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है। यह मामला केवल एक युवक का नहीं, बल्कि उस जहरीली विचारधारा को दर्शाता है जो कुछ युवाओं के मन में भरी जा रही है।समय है कि इस युवक को तुरंत गिरफ्तार कर पूरी गहराई से जांच हो, कहीं यह किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ है? ऐसी सोच, ऐसे इरादे और ऐसे लोगों को अगर आज सबक नहीं सिखाया गया, तो कल यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। देश को बचाना है, तो कठोर कदम अभी उठाने होंगे।जैसे ही राँची पुलिस को मामले की जानकारी मिली इस पर त्वरित कार्रवाई की गई. सबसे पहले फरहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और फिर उसे ढूंढ़ कर गिरफ्तार कर लिया गया।
राँची पुलिस के द्वारा सीपी सिंह को एक्स पर यह जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।