Ranchi:तेज रफ्तार में बाइक सवार ने दीवार में मारी टक्कर,युवक की मौत


राँची।टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के बडाम गांव में सप्ताहिक बाजार के समीप अनियंत्रित बाइक (जेएच 01डीएफ 4303) सवार ने अर्धनिर्मित दीवार में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर में युवक के सर में गंभीर चोट आई जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि आवाज सुनकर लोग घर के बाहर आया तो देखा कि युवक बाइक के साथ गिरा हुआ है।युवक के कान से खून निकल रहा था।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है। खबर लिखे जाने तक मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाया था।