#RANCHI:जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट,फरसा-तलवार से हमला कर पिता पुत्र को किया गम्भीर रूप से घायल,रिम्स में दोनों का चल रहा है इलाज..!

राँची।खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ी होटवार में गुरुवार को एक जमीन विवाद में दो पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया।जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में एक पक्ष की ओर से पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से संजू देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में संजू देवी ने बताया है कि एक जमीन को लेकर रमेश यादव के साथ उनका पिछले कई माह से विवाद चल रहा है। मामला अभी कोर्ट में लंबित है। कोर्ट से अब तक कोई निर्णय नहीं आया है।लेकिन इसके बाद भी रमेश यादव अपने भाई संजय यादव, सूरज गोप, सचिन यादव, रिकी राज, रिता देवी, सुनीता देवी के साथ जमीन पर पहूंचा। वहा पहुचते ही पूर्व में दिया गया बाउंड्री को तोड़कर सभी इटा एक ट्रैक्टर में डालने लगा। इसे देखकर उसके पति अमित गोप तथा ससुर भुनु गोप यह कहते हुए विरोध करने लगे कि मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, वह ईटा नहीं ले जा सकता है। पिता पुत्र की आवाज सुनते ही सभी लोग गाली गलौज करने लगे। मौके पर मौजूद सभी अमित व भुनु के साथ उलझ गए और गाली गलौज करते हुए तलवार-फरसा से हमला कर दिया। हमले में दोनों को गर्दन, माथा और शरीर के अन्य जगहों पर चोट लगी है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए रिम्स भेजा गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!