Ranchi:एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी,आरोपी फरार

 

राँची।राजधानी राँची में एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी का मामला चुटिया थाना में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी अयोध्यापुरी की रहने वाली ममता देवी ने दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अनुप अग्रवाल नाम के व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई। उसने कहा कि वह उनकी बेटी का एडमिशन हिमाचल प्रदेश स्थित एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में करा देंगे। इसके लिए उनसे पांच लाख रुपए की मांग की गई।

ममता देवी उसके झांसे में आ गई। उन्होंने पांच लाख रुपए उसे दो किश्तों में चेक के माध्यम से दिए। अनुप अग्रवाल ने उन्हें एडमिशन के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिए और कहा कि उनकी बेटी का एडमिशन हो जाएगा। पैसे लेने के कुछ दिन बाद जब ममता देवी ने उससे एडमिशन के सिलसिले में पूछताछ की तो वह टाल मटोल करने लगा। धीरे धीरे वह उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। तब ममता देवी को समझ में आ गया कि वह ठगी की शिकार हो गई है। जब अपना पैसा मांगने के लिए उसके गोसाई टोला अपार्टमेंट वह गई तो पता चला कि मकान खाली कर भाग गया है।

इस ठगी की घटना के बाद वह मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हो गई। इसके बाद उन्होंने चुटिया थाने में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!