Ranchi:तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार को लिया चपेट में,एक युवक की मौत,दो युवती गंभीर
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा ने ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे घटनास्थल पर स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई।वहीं दो युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल लेकर गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान निशु खलखो पिता सुरेश खलखो करमटोली मोरहाबादी निवासी के रूप में हुई है।वहीं घायलों में अंशु मुंडा कांटाटोली चौक एवं एक अन्य युवती शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार स्कूटी (जेएच 01ऐयू 2466) सवार पिकनिक मनाकर राँची की ओर लौट रहे थे।इसी क्रम में बुंडू की ओर जा रही हाइवा (जेएच 01डीक्यू 3386) ने ओवरटेक करने के दौरान स्कूटी को चपेट में ले लिया एवं 20 फ़ीट घसीटते ले गई।स्कूटी हाइवा के चक्के में फंस गईं।जिसके बाद चालक ने हाइवा रोका और छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है।