Ranchi:जमीन विवाद में पूर्व सैनिक की हत्या के लिए पहुंचे 6 अपराधी गिरफ्तार….
राँची।नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत डहुटोली निवासी पूर्व सैनिक जितवा कच्छप की हत्या करने की नियत से पहुंचे 6 अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर भेज दिया है। मामले में जितवा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है गिरफ्तार लोगों में मुख्य साजिशकर्ता रतन उरांव,पिता चम्पा उरांव,डहुटोली खरसीदाग, अमर मुंडा उर्फ काण्डे मुंडा पिता जागरण मुण्डा, टोनको एयरपोर्ट, गोवर्धन महतो पिता सुन्दर महतो,मधवा महतो पिता सहदेव महतो दोनों कर्रा खूंटी, मुन्ना उरॉव पिता झरिया उरांव गढखटंगा खरसीदाग, बिन्देश्वर सिंह पिता राम लखन सिंह, धुर्वा तुपुदाना शामिल हैं।
जितवा के अनुसार उनकी जमीन का रतन उरांव से 2020 से विवाद चल रहा है। पूर्व में भी रतन के द्वारा उनकी जमीन पर अपराधियों को बुलाकर जेसीबी से कब्जा किया जा रहा था जिसे लेकर न्यायालय की सहायता से नोटिस भेजकर रुकवाया गया था। 23 दिसंबर की देर रात उनके घर का दरवाजा खटखटाया गया।उन्होंने पत्नी के साथ दरवाजा खोला तो देखा कि रतन, गोवर्धन, अमर मुंडा सहित अन्य लोग खड़े थे।एक युवक के हाथ में कट्टा था। रतन ने धमकी देते हुए कहा कि उक्त जमीन मेरे नाम से रजिस्ट्री कर दो या फिर 20 लाख रुपए दे दो वर्ना परिवार सहित मारकर जंगल में फेंक देंगे। एक अन्य युवक ने कनपटी पर कट्टा सटा कर बोला कि रतन जो बोल रहा है उसे पूरा कर दो अन्यथा जान से चले जाओगे। पैसें नहीं देने पर रतन ने हत्या की योजना बनाई एवं गोवर्धन को तीन लाख रूपये की सुपारी देकर 50 हजार एडवांस दिया तत्पश्चात गोवर्धन ने अन्य अपराधियों से मिल कर सतरंजी बाजार तुपुदाना में जितवा की हत्या की योजना बनाई।
पुलिस के मुताबिक अमर मुण्डा ने हत्या के लिए हथियार एवं गोली खरीदी गई।जितवा ने डर से उनलोगो से पैसा व्यवस्था करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा गया जिसपर सभी ने पैसा नहीं देने पर नए साल में हत्या करने की योजना बनाई।जिसकी सूचना जितवा को मिल गई। जितवा ने जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।
रतन पूर्व में जेल जा चुका है
जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि रतन जुआं एवं शराब का अड्डा चलाता है। वह हथियार भी रखता है एवं फिरौती मांगने के आरोप में पूर्व में जेल भी जा चुका है।
छापामारी दल में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पाण्डेय, डीएसपी हटिया प्रमोद कुमार मिश्रा, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद, खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल महतो, पुअनि नितीश कुमार, पुअनि सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय एवं सशस्त्र बल शामिल थे।