#कोरोनावायरस@4pm:राँची 2 हजारीबाग 3 चतरा 2 और देवघर 5,कुल आंकड़ा 2110..

राँची।झारखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है 22 जून सोमवार अपराहन 4:30 बजे 12 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है इनमें हजारीबाग से 03, राँची से 02 (रिम्स से 01 और IDSP से 01) औऱ चतरा से 02 देवघर से 5 मरीज शामिल हैं।इन नये मरीजों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2110 हो गई है वहीं अबतक राज्य में 1406 से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं 12 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

इससे पहले आज देवघर से 05 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी.इनमें देवघर के सारठ से तीन और सारवां से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।
सारठ प्रखंड अंतर्गत 03 व सारवां प्रखंड अंतर्गत 02 कोरोना मरीज की हुई पुष्टि:- उपायुक्त

सभी मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर से माँ ललिता हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट:- उपायुक्त..
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि सारठ प्रखंड अंतर्गत 03 व सारवां प्रखंड अन्तर्ग 02 प्रवासी श्रमिकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात उक्त सभी लोगों को बेहतर ईलाज के लिए क्वारंटाइन सेंटर से माँ ललिता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। वर्तमान में रिपोर्ट के आने बाद अब तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण इन सभी मरीजों में नही दिखा हैं। साथ ही वर्तमान समय में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है। ऐसे में आप सभी से आग्रह है कि अफवाहों पर न ध्यान देते हुए जिला प्रशासन की मदद करें।

बता दें कि रविवार 21 जून को कुल 71 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसमें जमशेदपुर से 13, देवघर से 11, गोड्डा से 07, गुमला से 07, बोकारो से 07, गिरीडीह से 06, हजारीबाग से 04, चाईबासा से 02, राँची(रिम्स) से 02, कोडरमा से 02, रामगढ़ से 02, लोहरदगा से 01, धनबाद से 05, साहिबगंज से 01 और खूंटी से 01 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही रविवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2098 हो गई थी।

error: Content is protected !!