#RANCHI:चुटिया में विवाहिता ने की ख़ुदकुशी भाई ने दर्ज कराई दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी..

राँची।चुटिया थाना क्षेत्र के स्कॉलर टावर के फ्लैट में रहने वाली खुशबू कुमारी नाम की विवाहिता ने बुधवार की शाम फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस घटना के बाद विवाहिता के भाई दीपक गुप्ता ने खुशबू के पति संतोष गुप्ता के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि संतोष लगातार दहेज के लिए खुशबू को प्रताड़ित कर रहा था। उसी ने हत्या के बाद खूशबू का शव फंदा से लटका फरार हो गया।

पुलिस कर रही है संतोष की तलाश

मृतक विवाहिता खुशबू कुमारी का पति संतोष गुप्ता क्लब रोड में एक ऑटो पार्ट्स का दुकान चलाता है। घटना के बाद से ही वह फरार है।।पुलिस उसे तलाश कर रही है। खुश्बू के भाई का कहना है कि 7 जुलाई की रात खुशबू की अपनी माँ से बात हुई थी। उसके बाद से ही उसका मोबाइल लगातार रिंग हो रहा था। लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था।

चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।वहीं मृतक के पति की तलाश किया जा रहा है।उसके परिवार के लोगों से सम्पर्क साधा जा रहा है।जांच जारी है।

error: Content is protected !!