रामनवमी 2023:राँची में आज रात कई इलाकों से निकलेगी भव्य झांकी…..

रामनवमी 2023:
राँची।महाअष्टमी पर आज बुधवार की रात आठ बजे के बाद शहर के कई इलाकों से झांकी निकाली जायेगी।इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटती है। झांकी विभिन्न अखाड़ों से निकलेगी और मेन रोड व महावीर चौक होते हुए वापस लौटेगी।कई जगहों पर झांकी और ताशा प्रतियोगिता होगी।इसके लिए विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।राजधानी में एक दर्जन से अधिक बड़ी झांकियां निकलेंगी।इसके अलावा काफी संख्या में मध्यम और छोटे आकार की झांकियां शामिल रहेंगी।कई अखाड़ों की ओर से जीवंत झांकी निकाली जायेगी। हरमू पंच मंदिर की ओर से बड़े ट्रक में इंद्र दरबार सजाया जा रहा है, जिसमें महिषासुर वध सहित अन्य झांकी देखने को मिलेगी।इस झांकी को शाम 6:30 बजे उद्घाटन के बाद मंदिर परिसर से रवाना किया जायेगा।

इधर रामनवमी की पूर्व संध्या पर विभिन्न अखाड़ों की ओर से झांकी निकाली जाती है। इसको देखते हुए 29 मार्च की शाम चार बजे से 30 मार्च की सुबह छह बजे तक शहीद चौक की ओर से महावीर मंदिर चौक, अपर बाजार, किशोरी यादव चौक से महावीर मंदिर चौक तक सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।भारी वाहन रिंग रोड होकर जा सकेंगे। इसको लेकर ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है।