Ramgarh:हथियार के बल पर भीषण डकैती,नगद समेत लाख़ों का समान ले गया…

रामगढ़: जिले के सिद्धो-कान्हू नगर में हथियार से लैस पांच डकैतों ने डॉ रणधीर कुमार के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने लगभग एक लाख नगद और 10 लाख के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात की डकैती की है।

बंधक बनाकर डकैती


बता दें कि हथियार से लैस सभी डकैत दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे और घर में मौजूद महिलाओं, बच्चों और बड़ों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद सभी के हाथ-पैर बांध दिए और एक कमरे में बंद कर दिया. डकैतों ने एक घंटे तक जमकर लूटपाट की और उसके बाद बड़े आराम से फरार हो गए.घर के सदस्यों ने बताया कि सभी डकैत धारदार हथियार और बंदूक लेकर घर में घुसे थे. बच्चों को गन पॉइंट पर रख सभी को एक एक कर उठाया और फिर एक कमरे में बंद कर दिया. अपराधियों ने इसके बाद सभी रूम खंगाले और एक लाख नगद समेत 10 लाख के जेवरात लेकर चलते बने।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है।

error: Content is protected !!