रामगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को रिमांड पर लेकर पूछताछ की…कई जानकारियां हासिल की…
रामगढ़।झारखण्ड पुलिस ने श्रीवास्तव गिरोह के सरगना अमन श्रीवास्तव को रिमांड पर लेकर पूछताछ की।पुलिस ने अमन श्रीवास्तव से रामगढ़ जिले में पिछले दिनों श्रीवास्तव गिरोह के नाम पर हुई आपराधिक घटनाओं के संबंध में काफी देर तक पूछताछ की। जिसमें गिरोह की कितने मामलों में संलिप्तता है और गिरोह के कौन-कौन सदस्य हैं, इस बारे में जानकारी जुटाई गई।बता दें कि श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें 34 मामलों में रामगढ़ पुलिस ने अमन श्रीवास्तव से पूछताछ की। रिमांड पर लेने के बाद एटीएस ने भी अमन श्रीवास्तव से पूछताछ की।अमन श्रीवास्तव के आने की सूचना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि श्रीवास्तव गिरोह के सरगना अमन श्रीवास्तव को जिले में पूर्व में घटित आपराधिक मामलों में पूछताछ के लिए दो दिनों के रिमांड पर लाया गया था। संबंधित पदाधिकारी ने उससे जिले के कई थाना क्षेत्रों में घटित घटनाओं के बारे में पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि अमन श्रीवास्तव से रामगढ़ हजारीबाग के आसपास के जिलों में उसके विरुद्ध दर्ज मामलों में भी पूछताछ की गई।उस पर करीब 34 मामले दर्ज हैं।सभी मामलों में उससे पूछताछ की गई है। कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली हैं।रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अमन श्रीवास्तव को वापस जेल भेज दिया गया है।
इससे पहले रामगढ़ जिले में पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी को दो दिनों के रिमांड पर लाकर पूछताछ की गई थी। जिसमें भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी।