जालसाजी औऱ बंधक बना फिरौती मांगने वाले गिरोह के 7 अपराधियों को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9.46 लाख रुपए और वाहन बरामद

 

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ पुलिस ने राँची के मामा भांजे को बंधन बनाने के मामले में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस ने बंधक बनाए दो युवक को सकुशल बरामद कर लिया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 लाख 46 हजार रुपए, एक चार पहिया वाहन, 10 मोबाइल फोन, नोट गिनने की दो मशीनें और अन्य सामान बरामद किया गया है।

इस मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ अपराधियों ने जालसाजी कर फिरौती मांगने के उद्देश्य से राँची के रहने वाले आशीष कुमार राजगढ़िया एवं उनके भांजे अंकित कुमार को राँची बुलाया फिर अपहरण कर रामगढ़ के दिगवार गांव में रखा गया था। रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस अपहरण के मामले में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहृत युवकों को भी सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं अपराधियों के पास से 9 लाख 46 हजार रुपए, एक चार पहिया वाहन, 10 मोबाइल फोन, नोट गिनने की दो मशीनें और अन्य सामान बरामद किया गया।अपराधियों ने दोनो को कुजू थाना क्षेत्र के दिगवार में एक घर में बंधक बनाकर रखा था और उसकी रिहाई के लिए फिरौती की मांग कर रहे थे।

वहीं मामले की जानकारी मिलने का बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया। टीम में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, कुजू थाना प्रभारी मोहम्मद नौशाद और मांडू थाना प्रभारी शामिल थे। पुलिस ने कुजू, रामगढ़, मांडू और आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस बल को तैनात कर कार्रवाई की।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सुजीत कुमार पटनायक, प्रशांत कुमार, सोनू राजनीत कुमार, गणेश कुमार सिंह, राजा कुमार, धीरज कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक स्पेशल टीम दिगवार गांव में अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी अभियान चलाया।जहां एक एसबेस्टस से बने घर से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति से पूछने पर उसने बताया कि दो व्यक्तियों को अपहरण करके घर में रखा गया है। उसकी निशानादेही पर उस घर से छापेमारी कर आशीष कुमार राजगढ़िया एवं उनके भांजे अंकित कुमार को बरामद कर लिया गया।गिरफ्तार अपराधी पैसा डबल करने का गिरोह है।ये गिरोह पहले लोगों को रुपया डबल करने के जाल में फँसता है और फिर बंधक बनाकर परिजनों से मोटी रकम वसूली करता है।इससे पहले भी रामगढ़ पुलिस ने ऐसे गिरोह के अपराधियों के गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आडिशा के भुवनेश्वर जिला अंतर्गत खाण्डेगिरी थाना क्षेत्र के कोलथिथा निवासी सुजित कुमार पटनायक, बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत हाजिपुर थाना क्षेत्र के बलवाकुआरी निवासी प्रशांत कुमार सोनू, बिहार के नवादा जिला अंतर्गत वारसलिगंज थाना क्षेत्र के बरनामा गांव निवासी रजनीत कुमार, बिहार के सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी गणेश कुमार सिंह, बिहार के वैशाली जिला के हाजिपुर थाना क्षेत्र के बलवाकुआरी गांव निवासी राजा कुमार, बिहार के सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र के अतिमपुर गांव निवासी धीरज कुमार और बिहार के सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के पोरबेड़वा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ पप्पु कुमार शामिल हैं।उन्होंने बताया कि यह अंतर्राज्यीय गिरोह है जो लोगों को नोट दोगुना करने का झांसा देता था और जब लोग इसके झांसे में नहीं आते थे तो उन्हें किडनैप कर उनसे मोटी रकम वसूलत था।जो इनके झांसी में आ जाते थे उन्हें नोट के बदले नमक का बोरा पकड़ा देते थे।सभी अभियुक्त के क्रिमिनल हिस्ट्री की जानकारी बिहार से ली जा रही है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

 

..

..

error: Content is protected !!