रेस लगा कर रही बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,मौके पर मौत.. ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के चीरा चास थाना क्षेत्र में धनबाद-पुरुलिया मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब रेसिंग कर रहे दो बाइक सवारों में से एक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी।मृतक की पहचान बधाडीह गांव के सुभाष चंद्र महतो (50) के रूप में हुई। वे तालगाड़िया मोड़ स्थित जनता गैरेज में काम करते थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी बड़ी बेटी की शादी 10 मई को होनी थी।हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-32 पर जाम लगा दिया। उन्होंने दोषी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग की।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी बाइक चालक की तलाश कर रही है।