क्विक फिक्स गैंग:एटीएम कार्ड निकालकर 1.5 लाख रुपये की निकासी,एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया था…
–पैसे निकालने जाए तो पहले जांच कर ले,नहीं तो फंस जाएगा कार्ड और हो जाएगी आपके खाते से निकासी….
राँची।राजधानी राँची में क्विक फिक्स गैंग इन दिनों सक्रिय हो गया है। जो एटीएम में क्विक फिक्स लगा पहले कार्ड फंसा रहा है, फिर ग्राहकों के खाते से लाखों रुपए उड़ा ले रहा है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के कोकर का है। कोकर स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए रमेश सिंह का कार्ड एटीएम में फंस गया। उन्होंने गार्ड को बताया। इसके बाद भी उनका कार्ड गिरोह के सदस्यों ने निकाल लिया और खाते से 1.5 लाख रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में सदर थाना में बैंक कॉलोनी कोकर निवासी रमेश सिंह ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना 25 दिसंबर सुबह 8.00 बजे की है। वे कोकर स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। रमेश सिंह ने कार्ड डाला। 5000 रुपए निकाले। लेकिन उनका कार्ड फंस गया बाहर नहीं निकला। उन्होंने गार्ड को जानकारी दी। लेकिन गार्ड ने कार्ड निकालने की जगह उसपर टेप मार दिया।
सीसीटीवी की जांच में आया मामला सामने
घटना के बाद जब सीसीटीवी की जांच हुई तो पता चला कि गिरोह का एक युवक आकर पहले एटीएम में क्विक फिक्स लगाता है और एक दूसरे एटीएम में पासवर्ड देखने के लिए पहले से खड़ा रहता है। जब रमेश सिंह पैसे निकालते है तो उनका कार्ड फंस जाता है। फिर एक दूसरा व्यक्ति आता है और खींच कर उनका कार्ड निकाल लेता है। इसमें मशीन के सामने का पार्ट भी बाहर आ जाता है। फिर गिरोह के सभी सदस्य कार्ड लेकर निकल जाते है और उनके खाते से दूसरे एटीएम से निकासी व खरीदारी कर 1.5 लाख रुपए निकाल लेते है।