साइकिल सवार को मारा धक्का,मौके पर मौत,धक्का मारने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया लेकिन दुर्घटना के समय गाड़ी का नंबर प्लेट गिर गया,पुलिस ने वाहन को पकड़ा….
चाईबासा/चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के राँची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार को धक्का मारकर फरार हो गया। इस हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।इस संबंध में बताया गया कि कराईकेला थाना अंतर्गत नकटी पंचायत के बांगरासाई गांव निवासी पूर्ण चंद्र हेंब्रम सोमवार दोपहर में अपनी साइकिल से कराईकेला जा रहे थे। इसी दौरान कराईकेला थाना क्षेत्र के आहार बांध के समीप चांदनी चौक पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। इस हादसे में उन्हें सर में गंभीर चोट आयी।घटना की खबर मिलते ही कराईकेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया। वहीं, सड़क पर पड़े गंभीर रूप से घायल पूर्ण चंद्र हेंब्रम को एंबुलेंस से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा।जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बाद में पुलिस ने चक्रधरपुर ने में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवार वालों को सौंप दिया।हालांकि, दुर्घटना के समय गाड़ी का नंबर प्लेट गिर गया।जिस कारण से पुलिस ने वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है।