Jharkhand:पंजाब का वांटेड अपराधी आदित्यपुर से गिरफ्तार,पंजाब पुलिस साथ ले गई,हथियार सप्लाई एवं ड्रग्स के धंधे से जुड़ा है अपराधी गेवी सिंह
सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस की मदद से पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधी गेवी सिंह उर्फ विजय को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ पंजाब में हथियार का भय दिखा हाइवे में वाहनों से लूटपाट, फिरौती मांगने, वाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगने, धमकी देने, गैगस्टर को हथियार की सप्लाई करने और ड्रग्स के धंधे से जुड़े होने के दर्जनों मामले मोहाली के एसएसनगर के कुराली थाना में दर्ज है।गिरफ्तार अपराधी मूलरूप से पंजाब के फिरोजपुर जिले के मखू थाना के रईवाल का निवासी है।आरोपी के पास से पुलिस ने लग्जरी वाहन, एक हजार नगद और आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। उसके खिलाफ पंजाब के फिरोजपुर, थाना सिटी अबोहर, पंजाब के मॉडल टाउन थाना, फिराेजपुर के केंट थाना में आम्र्स एक्ट, रंगदारी, ड्रग्स सप्लाई से संबंधित 10 से अधिक मामले दर्ज है। जालंधर में उसके खिलाफ 28 फरवरी 2020 को एनपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मोस्ट वांटेड अपराधी गेवी सिंह उर्फ विजय की गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
इधर सरायकेला-खरसावां जिले के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राकेश रंजन ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के एसएएसनगर के मोहाली जिले के कोराली थाना में 17 अप्रैल को लूट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस को गेवी सिंह उर्फ विजय की तलाश थी। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट की प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस को अनुसंधान में जानकारी हुई कि गेवी सिंह झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इलाके में छुपा हुआ है। पंजाब के मोहाली की पुलिस ने मामले को लेकर सरायकेला-खरसावां के एसपी मो.अर्शी से मुलाकात की।आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा। एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। पंजाब पुलिस और सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर आदित्यपुर से गेवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस को कई आपराधिक मामलों के खुलासे में मदद मिलेगी। पंजाब पुलिस आरोपी को ट्रांजिक्ट रिमांड पर लेकर पंजाब चली गई।