पति-पत्नी आर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा,10 लड़कियां सहित 20 गिऱफ्तार…

बिहार के सीतामढ़ी शहर में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा।पुलिस ने खुलासा करते हुए दो नाबालिग समेत 10 लड़कियों और दस लड़कों को गिरफ्तार किया है। यह मामला डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर का है।बताया जा रहा है कि विशाल मंडल के घर बर्थडे पार्टी का आयोजन में महफिल सजाने के लिए दो लड़की बुलाई गई थी और अनैतिक काम किया जा रहा था।इसी दौरान गांव के पास से पुलिस की गश्ती टीम ने कमरे के अंदर से गाने की धुन हो रहे पार्टी के शोर-शराबा की आवाज को सूना।शक के आधार पर डुमरा थाना की एसआई स्नेहा कुमारी द्वारा कमरे की घेराबंदी कर वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां से दो युवती और दो युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। गिरफ्तार दोनों युवक और दोनो युवती के निशानदेही पर मालूम हुआ कि जिले के सुरसंड की रहने वाली चांदनी देवी और महिला के पति रवि कुमार सीतामढ़ी बसबरिया नवल राय राय के घर बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चलाते है।उसके बाद पुलिस की रेड में वहां से दो नाबालिक सहित 10 लड़की और 10 लड़के साथ देह व्यापार कराने वाली चांदनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया है।सभी लड़की आर्केस्ट्रा में काम करती है और इसी की आड़ में देह व्यापार भी करती थी।पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे के हुए पर्दाफाश से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई है। पुलिस की मानें तो सेक्स रैकेट में पकड़ी गई लडकियां सीतामढ़ी के अलावा कई अन्यों जिलों की है।पुलिस इन सभी की कुंडली खंगाल रही है।

error: Content is protected !!