साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल का प्रियांशू दास बना बुंडू अनुमंडल टॉपर–
–96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रियांशू ने लहराया परचम
–साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने अर्जित किया 90 फ़ीसदी से अधिक अंक
बुंडू। पांचपरगना के सर्वाधिक प्रतिष्ठित विद्यालय साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं के परिणाम में एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार साउथ प्वाइंट के प्रियांशू दास ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीते वर्षों के सभी अनुमंडल टॉपर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। प्रियांशू दास ने विज्ञान में 100 में से 100 अंक अर्जित किया है। प्रियांशू के अलावा राहुल प्रमाणिक (95%), आकांक्षा स्वांसी (92.8%), अंकिता चेल (92%) और देवजीत सेन (91.4%) ने भी 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया। प्रियांशू ने अपनी सफ़लता श्रेय अपनी माता शिल्पी दास और पिता समर दास के अलावा मामा शीतल दत्ता को भी दिया है। प्रियांशू ने अपने विद्यालय साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी के मार्गदर्शन को अपनी उपलब्धि का श्रेय देते हुए धन्यवाद दिया है। साउथ प्वाइंट के सभी शिक्षकों व प्राचार्य सुभाष पाटनी ने प्रियांशू को मेधावी छात्र बताया और सभी विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट-संजोग