राँची में रविवार को डेढ़ घंटा तक प्रधानमंत्री नरेंद मोदी करेंगे रोड शो,सुरक्षा के किए जा रहे पुख्ता इंतजाम

 

राँची।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखण्ड की राजधानी राँची में कल (10 नवंबर) करीब डेढ़ घंटे तक रोड शो करेंगे। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौक तक रोड शो करेंगे।इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी लगातार इस मार्ग का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, और जहां पर किसी भी प्रकार की खामियां पाई जा रही है, उसे दुरुस्त करने का निर्देश भी दे रहे हैं।पीएम मोदी के रोड शो के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम राँची पहुंच गई है,वहीं झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा 11 आईपीएस अधिकारी को पीएम मोदी के रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात किया जाएगा।

पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को राँची पुलिस को चार हजार अतिरिक्त फोर्स प्रदान कर दिया है।इसके अलावा 11 एसपी रैंक के अधिकारी के अलावा 30 अतिरिक्त डीएसपी भी प्रदान किये हैं।वहीं गुमला में कार्यक्रम के लिए दो हजार अतिरिक्त फोर्स के अलावा 29 डीएसपी और चार आइपीएस तैनात किये गये हैं।जबकि बोकारो में भी दो हजार फोर्स के अलावा 16 डीएसपी और अतिरिक्त आइपीएस अधिकारी प्रदान किये गये हैं।

पीएम मोदी रविवार को दिन के 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।वह एयरपोर्ट से ही बोकारो के लिए रवाना हो जायेंगे।प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दिन के 12.45 बजे बोकारो हेलीपैड पर उतरेगा। वहां चंदनकियारी विधानसभा में वह दोपहर 1.45 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 1.55 पर प्रधानमंत्री बोकारो से गुमला के लिए रवाना हो जायेंगे।
3.05 बजे पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर गुमला में लैंड करेगा। प्रधानमंत्री वहां भी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम 4.15 में राँची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लौट आयेंगे।उसके बाद प्रधानमंत्री राँची में रोड शो करेंगे। पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से प्रधानमंत्री का रोड शो 4.55 बजे शुरू होगा। रोड शो लगभग 2.5 किमी रातू रोड चौराहा तक होगा।लगभग डेढ़ घंटे राँची में रुकने के बाद 6.35 बजे प्रधानमंत्री का विशेष विमान राँची से प्रस्थान कर जायेगा।

इधर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर ओटीसी मैदान तक चप्पे चप्पे सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक प्रधानमंत्री अरगोड़ा से कटहलमोड़ होते ओटीसी मैदान पहुँचेंगे फिर वहां से रोड शो शुरू होगा।

error: Content is protected !!