Big Breaking: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे सम्बोधित
New Delhi: 14 अप्रैल को पूरे देश में लागू लॉकडाउन की अवधि पूरी होने वाली है. यह लॉकडाउन का आखरी दिन है. इससे पहले सोमवार यानि 13 अप्रैल को ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा है कि वह देश को 14 अप्रैल को सुबह के 10 बजे संबोधित करने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसमें कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ायी जा सकती है. हालांकि कुछ चीजों में छूट देने की उम्मीद भी की जा रही है.
https://smallbazar.catalog.to/s/small-bazar/medicine/wz7
गौरतलब है कि देश के कई राज्य पहले ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर चुके हैं. अब फिर से अगर देश में लॉकडाउन अगर लागू किया जाता है तो सरकार की इसे लेकर कैसी तैयारी होगी यह देखना जरूरी होगा. क्या लॉकडाउन के दोरान ट्रेन, हावाई व यातायात सुविधाओं पर छूट दी जायेगी या फिर वो भी बंद रहेंगे. इन तमाम चीजों को लेकर घोषणा की जा सकती है.