झारखण्ड के एडीजी संजय लाटकर समेत 15 अधिकारी व जवान को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित,एसपी ऋषभ कुमार झा को मिलेगा वीरता पदक
राँची।गणतंत्र दिवस पर झारखण्ड के एडीजी संजय लाटकर समेत 15 अधिकारी व जवान को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे।एसपी ऋषभ कुमार झा को वीरता पदक मिलेगा। राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने वाले इन 15 अधिकारियों व जवानों में दो को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक, दो पुलिस वीरता पदक, एक राष्ट्रपति पुलिस विशिष्ट सेवा पदक और 12 को पुलिस सराहनीय पदक से सम्मानित किया जाएगा।
इन्हे मिलेगा वीरता पुरस्कार:
1.आईपीएस ऋषभ कुमार झा
2.एएसपी अनुराग राज
राष्ट्रपति पुलिस विशिष्ट सेवा पदक
1.एडीजी संजय लाटकर
इन्हे मिलेगा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक:
1.बिपिन रजक: एएसआई स्पेशल ब्रांच राँची.
2.रमाकांत उपाध्याय: एएसआई एसटीएफ रांची.
3.श्याम कुमार: एएसआई देवघर.
4.श्रीपत कुमार: एएसआई चाईबासा.
5.जानिया बिरुवा: हवलदार एसटीएफ राँची.
6.रमाशंकर यादव: एएसआई एसटीएफ.
7.जीदन भेंगरा: हवलदार एसटीएफ.
8.शंकर दयाल मिश्रा: हवलदार एसटीएफ रांची.
9.चक्कर साहू: हवलदार खूंटी.
10.मो. राशिद: आरक्षी JAPTC पदमा.
11.मोनिर खाना: आरक्षी स्पेशल ब्रांच राँची
12.मनोज कुमार दमई: आरक्षी एसटीएफ राँची
मुठभेड़ में 10 लाख इनामी नक्सली को मार गिराने वाले IPS ऋषभ कुमार झा को मिला वीरता पदक.
मुठभेड़ में 10 लाख इनामी नक्सली को मार गिराने वाले झारखंड कैडर के 2016 बैच के आईपीएस ऋषभ कुमार झा राष्ट्रपति वीरता पदक दिया गया है. ऋषभ कुमार झा वर्तमान में जमशेदपुर रेल एसपी के पद पर पदस्थापित है. इसके अलावा एसपी अनुराग राज को भी वीरता पुरस्कार दिया गया है अनुराग राज वर्तमान में श्रीनगर में पदस्थापित हैं. ऋषभ झा इससे पहले वो चतरा एसपी, रांची ग्रामीण एसपी के पद योगदान दे चुके है. ऋषभ झा को यह पुरस्कार PLFI उग्रवादी संगठन के नंबर दो कमांडर 10 लाख इनामी गुज्जू गोप को मार गिराने के लिए दिया जा रहा है. यह मुठभेड़ घटना 24 फरवरी 2019 को हुई थी. उस समय आईपीएस ऋषभ कुमार झा खूंटी जिले के तोरपा एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित थे।
गुज्जू गोप समेत तीन उग्रवादी मारा गया था:
यह घटना आज तीन साल पहले यानि 24 फरवरी 2019 की है. खूंटी एसपी श्री आलोक ( दिवंगत) को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप अपने पूरे दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए खूंटी – गुमला जिले के तोरपा-कामडारा सीमान क्षेत्र में भ्रमणशील है. जिसके बाद तोरपा एसडीपीओ ( तत्कालीन) ऋषभ झा और एएसपी अभियान अनुराग राज के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसी दौरान ऋषभ कुमार झा ने 10 लाख इनामी गुज्जू गोप को मार गिराया। इस मुठभेड़ में गुज्जू गोप समेत तीन उग्रवादी मारा गया था. इस मुठभेड़ में कई उग्रवादी घायल भी हुआ था।पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का गुज्जु गोप अत्यंत करीबी था।
गुज्जु गोप एक पुलिस अफसर व एक जवान की हत्या का मुख्य आरोपी था:
गुज्जु मूल रूप से खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर का रहने वाला था. इसके खिलाफ रनिया थाना में 17,बानो थाना में आठ,कामडारा में चार एवं कर्रा थाना में दो मामले दर्ज था. गुज्जु गोप बानो थाना के सब इंस्पेक्टर विद्यापति सिंह एवं एक अन्य जवान की हत्या का मुख्य आरोपी था. यह घटना नवंबर 2017 में हुई थी.