नक्सली दंपति पुलिस के हत्थे चढ़ा…एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक के दस्ते में शामिल था…
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी मेंबर एक करोड़ के इनामी विवेक के दस्ते में शामिल दो नक्सलियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष है।दोनों रिश्ते में पति पत्नी हैं।गिरफ्तार नक्सलियों में जिले के जमुआ थाना इलाके के गणियाडीह निवासी 29 वर्षीय तालेश्वर हांसदा ऊर्फ सेरमा और तालेश्वर की पत्नी मधुबन थाना इलाके के टेसाफूली निवासी मालती मुर्मू उर्फ गुड़ी उर्फ गुड़िया शामिल है। इनके पास से 9 एमएम का पिस्टल और गोली मिली है।
बताया कि जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार को यह सूचना मिली थी कि टेसाफुली के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में माओवादी संगठन का दस्ता देखा गया है।ऐसे में एसपी तथा सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अभियान एवं सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम में एसडीपीओ डुमरी के साथ साथ डुमरी, पीरटांड एवं मधुबन के थानेदार को शामिल करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी में दोनों को गिरफ्तार किया गयाम
गिरफ्तार पति पत्नी से पूछताछ किए जाने पर उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि वे प्रतिबंधित नक्सली के प्रमुख प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ करण दा के दस्ते के सक्रिय सदस्य के रूप में काम करते हैं। एएसपी अभियान सुरजीत कुमार ने कहा कि दोनों से पूछताछ की गई है और कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।
इस अभियान में एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी सुमित प्रसाद, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार यादव, मधुबन थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, पीरटांड थाना प्रभारी दिपेश कुमार, महिला चौकीदार 1/ मैनवा देवी के अलावा सीआरपीएफ की टीम व सशस्त्र बल मधुबन थाना शामिल थे।