Ranchi:पंडित बनकर दो ठगों ने बुजुर्ग महिला से सोने की चेन,अंगूठी और बाला ठगकर फरार,नहीं मिल रहा सुराग….

सावधान:बनारस का पंडित बन घूम रहे है ठग,हिनू में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन,अंगूठी और बाला ठग फरार,नहीं मिल रहा सुराग

–ठगी के दौरान झांसा में लेने के लिए अपने सहयोगियों को कर रखा है ट्रेंड, ठग पंडित से उसका सहयोगी आकर करता है सवाल की मेरी समस्या का करे निदान, ताकि दूसरों को उसपर भरोसा हो सके

राँची।राजधानी राँची में इन दिनों पंडित के भेष में ठग घूम रहे है और महिलाओं को शिकार बना उनसे लाखों के जेवरात की ठग कर फरार हो जा रहे है। ऐसा ही मामला डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू चौक स्थित पुलिस सहायता केंद्र के पास 29 मई की सुबह घटी। जब दो ठगो ने मिलकर एयरपोर्ट हिनू रोड की रहने वाली एक महिला पार्वती देवी से लाखों रुपए के सोने के चेन,अंगूठी और उनका बाला ठग फरार हो गए। इस संबंध में पार्वती देवी के उनके दामाद मुकुंद कुमार ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिन बाद भी उन ठगों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है ताकि उन दोनों ठगों का पता चल सके।

मंदिर से लौटने के क्रम में फंसाया अपने जाल में

पार्वती देवी ने पुलिस को बताया कि 30 मई की सुबह 7.10 बजे वह हिनू महावीर मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रही थी। उसी दौरान हिनू चौक के पास स्थित पुलिस सहायता केंद्र के पास जैसे ही वह पहुंची एक नीले रंग का शर्ट पहले व्यक्ति उनके पास आया। उसने कहा कि वह शाला नाम की महिला को जानती है क्या। पार्वती देवी ने कहा कि वह इस नाम की किसी महिला को नहीं जानती। फिर उसने कहा कि आप लगता है काफी अस्वस्थ रहती है। घर में भी काफी परेशानी है। आगे उसने कहा कि वह बनारस का पंडित है। वह लोगो की समस्याओं को दूर करते है। आप भी अपनी समस्या का निदान करवा सकती है। ठग ने पार्वती देवी को अपने झांसे में ले लिया।

ठग का साथी आया और वह भी ठग पंडित से करने लगा सवाल

पार्वती देवी के अनुसार दोनों शातिर ठगों का गिरोह था। जब ठग पंडित उनसे बात कर रहा था तब उसका साथी वहां आया और उसने कहा कि उसकी माँ बीमार रहती है। कृपया मेरे लिए भी कुछ उपाय बताए। यह देख पार्वती देवी को भरोसा हो गया कि वह पंडित है। वह व्यक्ति पास के पूजा के दुकान से एक कपूर लाया और उसने एक रुपए के सिक्के के साथ उसे दिया। ठग पंडित ने उसे कहा कि वह बिना मुड़े एयरपोर्ट रोड में इक्यावन कदम चले फिर वापस आए।

पार्वती देवी को भी ठग ने कहा 51 कदम चले, लेकिन सारा जेवरात खोल कर

ठग पंडित ने पार्वती देवी को भी कहा कि वह भी इक्यावन कदम बिना मुड़े चले, फिर वापस आए। लेकिन जाने से पहले अपने सारे धातु खोल दे। पार्वती देवी उसके झांसे में आ गई और अपने सारे जेवरात चेन, अंगूठी, बाला व पैसे एक बटुए में रख उस दूसरे व्यक्ति को रखने के लिए दिया जो पहले पंडित के कहने पर 51 कदम चलने गया था। जब पार्वती देवी 51 कदम चल वापस लौटी तो पाया कि दोनों ठग वहां से उनके जेवरात लेकर फरार हो गए है। उन्होंने काफी खोजा लेकिन दोनों नहीं मिले।